SAIL India Vacancy:

SAIL India Vacancy:सेल अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती का 10वी पास के लिए नोटिफिकेशन जारी,तुरंत करें आवेदन

Whatsapp Channel
Telegram channel

SAIL India Vacancy:स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में बंपर भर्ती निकलकर सामने आई है। यदि आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करना चाहते हैं तो नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यदि आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करना चाहते हैं तो इस भर्ती प्रक्रिया के आवेदन फार्म 26 फरवरी 2024 से शुरू हो चुके हैं। भर्ती आखिरी तारीख 18 मार्च 2024 है आप तक इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SAIL India Vacancy

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में यदि आप सभी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं। तो आप सभी उम्मीदवारों को 314 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग पदों पर आप सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरना होगा जैसे – ऑपरेशन सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) – (धातुकर्म) 57,ऑपरेशनसह तकनीशियन (प्रशिक्षु) – (इलेक्ट्रिकल) 64,ऑपरेशन सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) – (मैकेनिकल) 100,ऑपरेशन सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) – (इंस्ट्रूमेंटेशन) 39,ऑपरेशन सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) – (सिविल) 18,ऑपरेशन सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) – (रासायनिक) 18,ऑपरेशन सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) – (सिरेमिक) 06,ऑपरेशन सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) – (इलेक्ट्रॉनिक्स) 08, ऑपरेशन सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) – (कंप्यूटर/आईटी) 20, ऑपरेशन सह तकनीशियन (प्रशिक्षु) – (ड्राफ्ट्समैन) 02,सभी पदों पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं

AuthoritySteel Authority of India Limited
PostOperator cum Technician
Vacancies314
Start DateFebruary 26, 2024
End DateMarch 18, 2024
Application Mode Online
official websitewww.sail.co.in

SAIL OCTT Vacancy 2024

PostsVacancies
Operation Cum Technician (Trainee) – (Metallurgy)57
Operation Cum Technician (Trainee) – (Electrical)64
Operation Cum Technician (Trainee) – (Mechanical)100
Operation Cum Technician (Trainee) – (Instrumentation)39
Operation Cum Technician (Trainee) – (Civil)18
Operation Cum Technician (Trainee) – (Chemical)18
Operation Cum Technician (Trainee) – (Ceramic)06
Operation Cum Technician (Trainee) – (Electronics)08
Operation Cum Technician (Trainee) – (Computer/IT)20
Operation Cum Technician (Trainee) – (Draughtsman)02
Total314

SAIL India Vacancy की आयु सीमा

अगर आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करना चाहते हैं। तो आपकी आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। आप सभी उम्मीदवारों को सरकारी नियम के माध्यम से आयु सीमा में आपके केटेगरी अनुसार छूट दी जाएगी।

कम से कम आयु सीमाअधिकतम आयु सीमा
18 Years28 Years


SAIL India Vacancy के लिए आवेदक शुल्क

आप सभी उम्मीदवारों के आवेदक शुल्क की अगर हम बात करें तो सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹500 आवेदक शुल्क है। साथ ही अन्य सभी वर्गों के लिए ₹200 का आवेदक शुल्क उम्मीदवारों को जमा करना होगा।

CategoryApplication Fees
General/OBC/EWSRs. 500/-
SC/ST/PwBD/ESM/ Departmental candidatesRs. 200/-

SAIL India Vacancy के लिए चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
  • उम्मीदवारों के सभी दस्तावेज वेरीफाई होने के बाद ही चयन किया जाएगा।

SAIL India Vacancy के लिए योग्यता

  • उम्मीदवार 10 वीं कक्षा मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।
  • उम्मीदवार संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा का अनुभव होना चाहिए।

SAIL India Vacancy के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 10वीं मार्कशीट
  • डिप्लोमा का मार्कशीट
  • हस्ताक्षर
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र


SAIL India Vacancy ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आप सभी उम्मीदवार SAIL India Vacancy में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से आप तुरंत आवेदन कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको official website- https://sail.ucanapply.com/ पर जाना होगा।
  • आपको होम पेज पर क्लिक करना होगा।
  • आपको आवेदक अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने आवेदक फार्म खुलकर आ जाएगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गयी संपूर्ण जानकारी दर्ज करना होगा।
  • अपने सभी दस्तावेजों को अटैच कर अपलोड करना होगा।
  • आपको आवेदक शुल्क भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने आवेदक फार्म का प्रिंट आउट ले लेना है।
  • इस तरीके से आप इसमें आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप लोगों को हमारा क्या आर्टिकल पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल कोसोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।